UP Election: नितिन अग्रवाल ने यूपी विधानसभा के डिप्टी स्पीकर पद से दिया इस्तीफा, समाजवादी पार्टी भी छोड़ी
ABP News
UP Elections: यूपी चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. यूपी विधानसभा के उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है.
UP Assembly Election 2022: यूपी चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को एक और झटका लगा है. दरअसल, यूपी विधानसभा के उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है. इसके साथ ही यूपी के विधानसभा के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है.
बीजेपी द्वारा समर्थित समाजवादी पार्टी के बागी विधायक नितिन अग्रवाल को उत्तर प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष चुना गया था. डिप्टी स्पीकर के चुनाव में नितिन अग्रवाल को 304 वोट मिले. वहीं नरेंद्र वर्मा को 60 वोट मिले. इस चुनाव के लिए बीजेपी ने जहां सपा के बागी विधायक नितिन अग्रवाल को समर्थन दिया था तो सपा ने पूर्व मंत्री नरेंद्र वर्मा को मैदान में उतारा.