UP Election: तीसरे चरण की वोटिंग से पहले शिवपाल यादव ने लिया मुलायम का आशीर्वाद, तस्वीर वायरल
ABP News
UP Election 2022: तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चरण के लिये कुल वोटरों की संख्या 2.15 करोड़ (2,15,75,430) है.
UP Election 2022: यूपी में आज तीसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है. इस दौरान पीएसपी नेता शिवपाल सिंह यादव ने आज इटावा में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकत की. शिवपाल यूपी चुनाव इटावा ज़िले के जसवंत नगर से लड़ रहे हैं. उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, 'हम सभी की प्रेरणा व ऊर्जा के स्रोत आदरणीय नेताजी से आशीर्वाद लिया.'
दरअसल आज तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चरण के लिये कुल वोटरों की संख्या 2.15 करोड़ (2,15,75,430) है जिसमें 1,16,12,010 पुरुष वोटर और 99,62,324 महिला वोटर है. वहीं 59 सीटों पर होने वाले मतदान के लिये कुल 627 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 531 पुरुष प्रत्याशी और 96 महिला प्रत्याशी हैं.