
UP Election: जितेंद्र सिंह बबलू BSP छोड़ BJP में शामिल, बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने का है आरोप
ABP News
Uttar Pradesh Election: बड़े ही मान सम्मान के साथ जितेंद्र सिंह बबलू को आज बीजेपी में शामिल कर लिया गया. ये वही बबलू हैं जिन पर बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने का आरोप है.
Uttar Pradesh Election: यूपी में बीजेपी और योगी सरकार क्या अलग-अलग राह पर है? ये सवाल पार्टी के लोग ही पूछ रहे हैं. लखनऊ में बीजेपी ऑफिस में आज जो हुआ उसका इशारा तो कम से कम ऐसा ही है. सीएम योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल बने हुए हैं. एंटी माफिया अभियान में अपराधी किस्म के लोगों को जेल भेजा जा रहा है. उनकी संपत्ति कुर्क की जा रही है तो दूसरी तरफ अयोध्या के बाहुबली जितेंद्र सिंह बबलू को आज बीजेपी में शामिल कर लिया गया, बड़े ही मान सम्मान के साथ. ये वही बबलू हैं जिन पर बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने का आरोप है. ये वही बबलू हैं जिन्हें पिछले साल भी पार्टी में लाने की कोशिश की गई थी लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं के जबरदस्त विरोध के कारण फैसला वापस लेना पड़ा था. लेकिन आज बबलू को बीजेपी का भगवा पट्टा पहनाकर पार्टी नेताओं ने उन्हें अपना बना ही लिया. दर्जन भर मुकदमे झेल रहे जितेंद्र सिंह बबलू अब बीजेपी के सदस्य हैं. जिन्हें पार्टी में आने से रोकने के लिए पिछले साल आसमान सिर पर उठा लिया था. इस बार सब चुपके-चुपके हुआ. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बीजेपी ऑफिस पहुंच चुके थे. सबको यही बताया गया कि बीएसपी और कांग्रेस से कुछ नेता शामिल हो रहे हैं. लेकिन जब मंच पर बबलू आए तो सबके होश उड़ गए. मायावती सरकार में बबलू बीएसपी के दबंग विधायक थे. अयोध्या से लेकर लखनऊ तक उनकी तूती बोलती थी.More Related News