UP Election: जानें- किसने कहा 2022 समाजवादी पार्टी के लिए सपना है और सपने देखना बुरी बात नहीं
ABP News
UP Politics: श्रावस्ती (Shravasti) में भाजपा नेता रणवेंद्र प्रताप सिंह (Ranvendra Pratap Singh) ने कहा कि सबसे ज्यादा विकास योगी सरकार में हुआ है. 2022 सपा के लिए सपना है, सपने देखना बुरी बात नहीं है.
Ranvendra Pratap Singh Shravasti Visit: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार के साढ़े 4 साल पूरे होने के मौके पर आज भाजपा (BJP) सरकार के राज्य मंत्री और प्रभारी मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह (Ranvendra Pratap Singh) उर्फ धुन्नी सिंह श्रावस्ती (Shravasti) पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से मुखातिब होकर भाजपा सरकार की तरफ से चलाई जा रही तमाम योजनाओं का बखान किया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सरकार में इतना विकास कभी नहीं हुआ जितना भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हमारे इरादे नेक थे.
सपा और भाजपा सरकार में लोगों को तुलना करना चाहिएभाजपा सरकार में खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया से मुखातिब होते हुए योगी सरकार के साढ़े 4 साल में कराए गए कार्यों का ब्यौरा दिया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और भाजपा सरकार में लोगों को तुलना करना चाहिए.