UP Election: चुनाव से पहले पिछड़ों को लुभाने के लिए BJP ने चली बड़ी चाल, कई जिलों में लगाई जाएगी कल्याण सिंह की प्रतिमा
ABP News
Kalyan Singh News: यूपी में बीजेपी की नजरें आगामी विधानसभा चुनाव पर है. दिवंगत नेता कल्याण सिंह के बहाने बीजेपी पिछड़ों को साधने की कोशिश कर रही है. पढ़िये ये रिपोर्ट
Kalyan Singh News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और यूपी में बीजेपी (BJP) को स्थापित करने वाले कल्याण सिंह के निधन के बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. पूरे प्रदेश में तीन दिनों का राजकीय शोक रहा. लखनऊ (Lucknow) से लेकर अलीगढ़ (Aligarh) तक उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई. अब बीजेपी उनके नाम पर ना केवल सड़कों का नामकरण करने जा रही है, बल्कि कल्याण सिंह की प्रतिमाएं भी कई जिलों में लगाई जाएंगी. इतना ही नहीं कल्याण सिंह के नाम पर सरकारी योजना का भी ऐलान किया जा सकता है. जाहिर है इन सबके बहाने कहीं ना कहीं बीजेपी 2022 के लिए कल्याण सिंह के नाम के सहारे ना केवल पिछड़ों को साधने बल्कि अपने हिंदुत्व के एजेंडे को भी धार देने में जुट गई है. कल्याण सिंह के लखनऊ स्थित आवास पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे. उसके बाद जिस तरह से पहले कल्याण सिंह की अंतिम यात्रा निकाली गई उसमें हजारों की भीड़ जुटी. नरौरा में अंतिम संस्कार में गृह मंत्री समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के बड़े पदाधिकारी पहुंचे. बीजेपी ने अपने नेता को अंतिम विदाई देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.More Related News