
UP Election: चुनाव जीतने पर कांग्रेस का स्कूटी और स्मार्टफोन देने का एलान, मायावती बोलीं- कैसे करें विश्वास?
ABP News
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी में चुनाव जीतने पर छात्राओं को स्मार्टफोन और स्कूटी देने का वादा किया है. मायावती ने इसको लेकर कांग्रेस पर सीधा हमला बोला है.
Mayawati Attacks on Priyanka Gandhi: यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा (BSP) अध्यक्ष मायावती विरोधी दलों पर हमलावर हैं. मायावती ने अब कांग्रेस (Congress) पर तीखा हमला बोला है. प्रियंका गांधी की तरफ से यूपी में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद छात्राओं को स्मार्टफोन और स्कूटी दिए जाने की घोषणा को लेकर मायावती ने पलटवार किया है. इसके अलावा मायावती ने महंगाई के मुद्दे पर बीजेपी पर भी वार किया है.
मायावती ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर अपने अंदाज में कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. मायावती ने कहा कि कांग्रेस ने चुनावी छलावे के तहत बीजेपी व सपा की तरह ही अनेकों प्रकार के लोक लुभावन वादे करने शुरू कर दिए हैं. जिसके तहत इस पार्टी ने यूपी में सरकार बनने पर उत्तीर्ण छात्राओं को स्मार्टफोन व स्कूटी देने की बात कही है, लेकिन मूल प्रश्न यह है कि इनपर विश्वास कौन व कैसे करे?