![UP Election: खाद की कमी पर हमलावर विपक्ष, ललितपुर पहुंचीं प्रियंका गांधी, किसानों से करेंगी मुलाकात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/19/35efb5765ac0bc6050361d1fd614a494_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Election: खाद की कमी पर हमलावर विपक्ष, ललितपुर पहुंचीं प्रियंका गांधी, किसानों से करेंगी मुलाकात
ABP News
Priyanka Gandhi In Lalitpur: कांग्रेस महासचिव शुक्रवार सुबह ललितपुर पहुंचीं. प्रियंका यहां किसान परिवारों के साथ मुलाकात करेंगी. ललितपुर में खाद के लिए लाइन में लगे किसान की मौत हो गई थी.
कांग्रेस (Congress) महासचिव और यूपी की पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ललितपुर (Lalitpur) पहुंच चुकी हैं. प्रियंका आज सुबह सात बजे ललितपुर पहुंचीं. प्रियंका यहां किसान परिवारों के साथ मुलाकात करेंगी. बता दें कि एक किसान की कथित तौर पर खाद के लिए लगी लाइन में मौत हो गई थी. प्रियंका मृतक किसान के परिजनों से भी मिलेंगी. इससे पहले सपा नेता ने भी पीड़ित परिजनों से मुलाकात की थी.
कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि शुक्रवार की सुबह प्रियंका गांधी ललितपुर में किसान परिवारों से मुलाकात करेंगी. उन्होंने बताया कि ललितपुर में खाद के लिए लाइन में लगे एक किसान की मौत हो गई थी. प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट करेंगी. उन्होंने दावा किया कि ललितपुर समेत पूरे बुंदेलखंड में खाद की किल्लत बनी हुई है.