![UP Election: क्या हुआ तेरा वादा? अपने इन 7 संकल्पों को क्या पूरा कर पाई Yogi सरकार, वोटर की पैनी नजर मांग रही जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/4cfe0f7db360363f106fa3088a255ddb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Election: क्या हुआ तेरा वादा? अपने इन 7 संकल्पों को क्या पूरा कर पाई Yogi सरकार, वोटर की पैनी नजर मांग रही जवाब
ABP News
UP Election 2022: BJP अगले कुछ दिनों में मेनिफेस्टो ला सकती है. लेकिन 2022 के मेनिफेस्टो से पहले बीजेपी के 2017 के उन वादों पर भी ध्यान होगा जो उसने चुनाव जीतने के बाद पूरा करने का वादा किया था.
BJP Manifesto for 2017 Election: पांच राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां जमकर प्रचार कर रही हैं. सत्ता पर काबिज होने के लिए वे जनता से बड़े-बड़े वादे करती हैं. पार्टियां उन वादों को चुनाव से पहले घोषणापत्र में उतारती हैं, लेकिन वे जमीन पर कितने उतरते हैं वो जनता अपने वोट से बताती है. जिन पांच राज्यों में चुनाव है उसमें देश का सबसे बड़ा सूबा उत्तर प्रदेश भी शामिल है और सबसे ज्यादा शोर इसी राज्य का है.
यहां पर होने वाले चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) अगले कुछ दिनों में मेनिफेस्टो ला सकती है. लेकिन 2022 के मेनिफेस्टो से पहले बीजेपी के 2017 के उन वादों पर भी ध्यान होगा जो उसने चुनाव जीतने के बाद पूरा करने का वादा किया था.