UP Election: क्या योगी के मंत्रिमंडल में इस बार भी होंगे डिप्टी CM? 20 मार्च के बाद यूपी में नई सरकार का शपथग्रहण
ABP News
ये तो तय है कि योगी आदित्यनाथ ही यूपी के फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे. लेकिन उनके मंत्रिमंडल में क्या फिर से डिप्टी सीएम भी होंगे? अगर होंगे तो फिर कितने? दो तीन या फिर ये संख्या चार तक जा सकती है.
उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है. बीजेपी गठबंधन ने 403 सीटों वाले विधानसभा में 273 सीटों पर कब्ज़ा किया है. सूबे में 20 मार्च के बाद नई सरकार का शपथ ग्रहण हो सकता है. इसके साथ ही योगी अदित्यनाथ एक बार फिर यूपी के मुख्यमंत्री बन जाएंगे.
ये तो तय है कि योगी आदित्यनाथ ही यूपी के फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे. लेकिन उनके मंत्रिमंडल में क्या फिर से डिप्टी सीएम भी होंगे? अगर होंगे तो फिर कितने? दो तीन या फिर ये संख्या चार तक जा सकती है. योगी की पिछली सरकार में केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा दो डिप्टी सीएम थे. मौर्य पिछड़ी जाति के कोटे से तो शर्मा ब्राह्मण कोटे से डिप्टी सीएम बनाए गए थे. ये लगभग तय है कि दिनेश शर्मा इस बार योगी के मंत्रिमंडल से बाहर हो जायेंगे. कहा जा रहा है कि संगठन में राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें कोई बड़ी ज़िम्मेदारी दी जा सकती है. बीजेपी ने इस बार उन्हें चुनाव भी नहीं लड़वाया था. दूसरे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य चुनाव हार चुके हैं. लेकिन पार्टी फिर भी उन्हें ज़िम्मेदारी देने के मूड में है.