
UP Election: केशव प्रसाद मौर्य ने दिया नया नारा, कहा- '2022 में 100 में से 60 हमारा है, 40 में...'
ABP News
UP Assembly Election 2022: फिरोजाबाद में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 661 करोड़ रुपये की लागत से 143 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. लोकार्पण कार्यक्रम के बाद उन्होंने मंच से भाषण दिया.
UP Assembly Election 2022: फिरोजाबाद में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 661 करोड़ रुपये की लागत से 143 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. लोकार्पण कार्यक्रम के बाद उन्होंने मंच से भाषण देते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2017 में अगर आपने सपा को चुन लिया होता तो सपा अराजकता करती औेर देश को बर्बाद कर दिया होता. अखिलेश यादव की रैली में उमड़नेवाली भीड़ पर चुटकी लेते हुए कहा कि 2017 से पहले भी दिखाई देती थी लेकिन इससे कुछ नहीं होने वाला.
मौर्य ने नया नारा दिया और कहा 2022 में 100 में से 60 हमारा है, 40 में बटवारा है, बंटवारे में भी हमारा है. रैली में आई भीड़ से उन्होंने कहा आप हनुमान जी की तरह शक्तिशाली हो. आप 403 सीटें भी जीत सकते हो. मौर्य ने दावा किया कि 2022 के नतीजे आने के बाद कई नेता विदेश चले जाएंगे. सपा के मुखिया को बीजेपी की वैक्सीन बताने पर भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि हमने 125 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई है. मीडिया के सवालों का भी मौर्य ने जवाब दिया.