![UP Election: केशव प्रसाद मौर्य ने कहा-सभी विपक्षी एकसाथ आ जाएं तो भी बीजेपी ही जीतेगी, मोदी न होते तो मंदिर...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/10/1c7db009ba52d6c0a2246100419ae0f7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Election: केशव प्रसाद मौर्य ने कहा-सभी विपक्षी एकसाथ आ जाएं तो भी बीजेपी ही जीतेगी, मोदी न होते तो मंदिर...
ABP News
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि सारे विपक्षी दल एक मंच पर आ जाएं फिर भी भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में तीन सौ से ज्यादा सीट जीतकर फिर से सरकार बनाएगी .
UP Election: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सारे विपक्षी दल एक मंच पर आ जाएं फिर भी भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में तीन सौ से ज्यादा सीट जीतकर फिर से सरकार बनाएगी . उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को यहां नूरपुर में जनसभा को संबोधित कर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस, लोकदल और ओवैसी सब मिल जायें, फिर भी 2022 में भाजपा तीन सौ से अधिक सीट जीतकर फिर एक बार सरकार बनाएगी .
पिछले चुनाव का जिक्रमौर्य ने कहा, ‘‘प्रदेश में भाजपा की लहर है, कांग्रेस में सिर्फ फोटो खिंचाने वाले रह गये हैं और समाजवादी पार्टी से गुंडे, माफिया और अपराधी को माइनस कर दिया जाये तो सपा जीरो है .’’ सपा लोकदल के गठबंधन पर मौर्य ने कहा कि पहले भी 2019 में इन दलों ने साथ आकर हश्र देख लिया है, सपा बसपा कांग्रेस भाजपा का स्पष्ट बहुमत देख बौखलाए हुए हैं . उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक के उद्घाटन के समय नारियल की जगह नवनिर्मित सड.क के ही टूट जाने की घटना पर उन्होंने कहा कि जो दोषी होगा उसका इलाज किया जाएगा .