UP Election: कांग्रेस-बीजेपी नहीं चाहती, हम कराएंगे जाति जनगणना, रायबरेली में बोले अखिलेश यादव
ABP News
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे के पाेल खाेलने का काेई भी माैका गंवाना नहीं चाहती.आज कांग्रेस के गढ़ रायबरेली पहुंचे सपा प्रमुख ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
Up Election 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. शुक्रवार को रायबरेली में लोगों को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों को आड़े हाथ लिया. अखिलेश यादव ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. सपा प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी पोल खुलने के डर से जातिगत जनगणना नहीं कराना चाहते. उन्होंने कहा कि न कांग्रेस और न ही बीजेपी, दोनों में से कोई भी जातिगत जनगणना नहीं चाहता है जबकि समाजवादी पार्टी जाति जनगणना कराना चाहती है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम जातिगत जनगणना चाहते हैं. बहुत सारे लोग जाति की जनगणना नहीं चाहते हैं. अखिलेश ने कहा हम ऐलान करते हैं कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के तीन महीने के अंदर जातिगत जनगणना कराया जाएगा और हर एक जाति को बता दिया जाएगा कि कौन सी जाति आबादी में कितनी है.