
UP Election: ओवैसी बोले- अखिलेश और मायावती की नासमझी की वजह से नरेंद्र मोदी दो बार बने प्रधानमंत्री
ABP News
UP Election: ओवैसी ने कहा कि अखिलेश और मायावती की नासमझी के कारण नरेंद्र मोदी दो बार प्रधानमंत्री बने. हालांकि वह इस बारे में कुछ विस्तार से नहीं बोले.
UP Election: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी दो बार प्रधानमंत्री अखिलेश (SP) और मायावती (BSP) की नासमझी की वजह से बने. उन्होंने उत्तर प्रदेश के अपने दौरे के दूसरे दिन विरोधियों के उन आरोपों को खारिज कर दिया, जिसमें उन्हें राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य में वोट काटने वाले के रूप में पेश किया गया था. अयोध्या के रूदौली से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के अभियान की शुरुआत करने के एक दिन बाद ओवैसी सुल्तानपुर जिले के ओदरा गांव में बुधवार को एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. राजधानी लखनऊ से लगभग 140 किमी दूर स्थित सुल्तानपुर के बारे में माना जाता है कि इसे भगवान राम के पुत्र कुश ने बनाया.More Related News