![UP Election: आखिर क्यों अखिलेश यादव के चुनाव प्रचार में करहल सीट पर मुलायम सिंह को उतरना पड़ा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/18/1245872aee1785fc48e36884aa57e1eb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Election: आखिर क्यों अखिलेश यादव के चुनाव प्रचार में करहल सीट पर मुलायम सिंह को उतरना पड़ा?
ABP News
Karhal Vidhan Sabha: करहल विधानसभा से सपा मुखिया अखिलेश यादव इस बार चुनावी मैदान में है. तीसरे चरण में मैनपुरी की चारों सीटों पर चुनाव होना है. जातीय समीकरण के हिसाब से यह सपा के लिए सबसे मुफीद सीट है
Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव में मैनपुरी की करहल सीट सबसे हाई प्रोफाइल सीट बन गई है. समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने इस विधानसभा चुनाव में पहली बार अपने बेटे अखिलेश यादव (Akhiesh Yadav) के लिए चुनावी प्रचार किया. उन्होंने करहल में जनसभा को संबोधित करते हुए किसान, व्यापारी से लेकर नौजवानों तक का जिक्र किया. मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट यादव बाहुल्य क्षेत्र है और समाजवादी पार्टी का गढ़ है. यहां 50 प्रतिशत यादव वोट है.
सपा के लिए सबसे सुरक्षित सीट मानी जाने वाली करहलकरहल समाजवादी पार्टी के लिए सबसे सुरक्षित सीट मानी जाती है. सपा संरक्षक मुलायम सिंह भी मैनपुरी से सांसद हैं. सियासी आंकड़ों पर बात करें तो करहल में अभी तक सपा का ही कब्जा रहा है, यहां से केवल एक बार ही बीजेपी को सफलता मिली है. यही कारण है कि अखिलेश यादव ने सपा की सबसे सेफ मानी जाने वाली करहल सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. ऐसे सवाल उठ रहा है कि आखिर फिर भी अखिलेश के लिए मुलायम सिंह यादव को करहल क्यों आना पड़ा? अगर मुलायम करहल नहीं जाते तो क्या अखिलेश यादव हार जाते?