UP Development Projects: प्राधिकरण ने नोएडा के लोगों को दिया 3 परियोजनाओं का तोहफा, 10 करोड़ है लागत
ABP News
Noida News: डॉ महेश शर्मा ने (Dr Mahesh Sharma) कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में विकास की गंगा बह रही है. विकास कार्यों (Development Works) से आम जनता को लगातार लाभ मिल रहा है.
Noida Development Projects: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती (Mahatma Gandhi Jayanti) के अवसर पर नोएडा (Noida) वासियों को तीन परियोजनाओं का तोहफा प्राधिकरण (Noida Authority) ने दिया है. ये तीनों परियोजनाएं करीब 10 करोड़ की लागत की हैं, जिन्हें आज जनता के लिए समर्पित कर दिया गया. इस लोकार्पण के मौके पर नोएडा सीईओ रितु माहेश्वरी (Ritu Maheshwari) के अलावा विधायक पंकज सिंह (Pankaj Singh) और क्षेत्रीय सांसद डॉ महेश शर्मा (Dr Mahesh Sharma) भी मौजूद रहे.
परियोजनाओं का किया लोकार्पणडॉ महेश शर्मा ने कहा कि इन परियोजनाओं के लोकार्पण से आम जनता को काफी ज्यादा लाभ मिलेगा. पहली परियोजना प्राधिकरण की भूमिगत पार्किंग थी जिसकी लागत 4 करोड़ 92 लाख है. वहीं, दूसरी परियोजना के तहत ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर महामाया फ्लाईओवर के पास फुटओवर बज का निर्माण किया गया जिसकी लागत करीब 5.77 करोड़ है. एक पार्क का भी निर्माण किया गया है जिसे जनता को समर्पित कर दिया गया है.