UP Crime Special: अपराध कंट्रोल के 'सुपर 5', देखिए लॉ & ऑर्डर के योगी मॉडल पर 'श्वेतपत्र'
AajTak
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान की चर्चा खूब हो रही है. सीएम योगी ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद अपराधियों की पैंट गीली दिखाई दे रही थी. क्या वाकई योगी राज में अपराध का ग्राफ तेजी से गिरा है? देखिए लॉ & ऑर्डर के योगी मॉडल पर 'श्वेतपत्र'.
More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.