
UP Crime News: बाराबंकी पुलिस ने हत्याकांड का पर्दाफाश किया, अवैध संबंध से नाराज भाई ने की थी बहन की हत्या
ABP News
Barabanki Murder Case: बाराबंकी में युवती की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझी ली है. इसके मुताबिक, पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, बहन के संबंध अपने ममेरे भाई से थे, जो हत्या की वजह बना.
Barabanki Murder Case: बाराबंकी (Barabanki) पुलिस द्वारा पिछले दिनों हुई युवती की नृशंस हत्याकाण्ड (Murder Case) का खुलासा किया गया है. घटना में मृतका के सगे नाबालिग भाई (Minor Brother) के साथ ही एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. एएसपी से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 30 सितंबर को मृतका के परिजनों ने थाना असन्द्रा पर सूचना दिया कि, 29 सितबर को उन्होंने अपनी 17 वर्षीय पुत्री की सांप काटने से मृत्यु होने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन उन्हें जानकारी मिली है कि उनकी 17 वर्षीय पुत्री की किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी है. इस मामले पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू की तो हत्या किसी और ने नहीं भाई ने ही थी. एएसपी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि, अवैध संबंध के चलते भाई ने ही गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के मामले में अयोध्या जनपद के आरोपी बनवारी पुत्र मैकू निवासी कस्बा मवई थाना मवई को गिरफ्तार किया गया है.
ममेरी बहन से थे अवैध संबंध