UP Crime News: पुलिस ने मंदिर के पुजारी और साध्वी की हत्या का किया खुलासा, सामने आई हैरान करने वाली वजह
ABP News
UP Crime News: महाराजगंज के महदेइया गांव में 18 नवंबर को हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया की तीन चोरों ने चोरी का विरोध करने पर पुजारी और महिला की हत्या की थी.
UP Crime News: महराजगंज जिले के परसामलिक थाना क्षेत्र के महदेइया गांव में स्थित मंदिर में 18 नवंबर की रात एक महिला एवं एक पुरुष पुजारी की हत्या कर दी गई थी. वहीं, मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पुजारियों की हत्या लाठी डंडे से पीटकर एवं पत्थर से कुचल कर की गई थी.
ये है पूरा मामलामहदेइया गांव में स्थित मंदिर में लगभग 75 वर्षीय पुजारी रामरतन एवं 70 वर्षीय पुजारी कलावती कई वर्षों से रहकर पूजा पाठ एवं मंदिर की देखभाल करते थे. 19 नवंबर को कुछ ग्रामीणों ने देखा कि मंदिर परिसर से कुछ दूरी पर दोनों के खून से लथपथ शव पड़े हैं. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने फौरन पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद मौक पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई. वहीं एसपी ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस की 5 टीमें तैनात की थी.