UP Covid News: प्रदेश में तेजी से चढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए तीन हजार से ज्यादा नए मामले
ABP News
UP News: यूपी में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 3,121 नए मामले सामने आए हैं.
UP Coronavirus Cases: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले जिस तेजी से बढ़ रहे हैं, उसने सभी की चिंता बढ़ा दी है. इस बार कोरोना वायरस की रफ्तार सेकंड वेब के मुकाबले तेज है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 3,121 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अब कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 8,224 हो गयी है. प्रदेश के तीन जिलों में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या एक हज़ार का आंकड़ा पर कर गयी है.
कोरोना का सबसे अधिक प्रकोप नोएडा, लखनऊ, गाज़ियाबाद और मेरठ में देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे में नोएडा में सर्वाधिक 600 नए केस सामने आए हैं. वहीं, लखनऊ में 408, मेरठ में 401, गाज़ियाबाद में 382, आगरा में 131, प्रयागराज में 128, वाराणसी में 126, मुरादाबाद में 111 नए मामले सामने आए हैं. आंकड़े बताते हैं कि किस तरह प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. वर्तमान में नोएडा में 1,706, गाज़ियाबाद में 1,180 और लखनऊ में 1,153 एक्टिव केस हो गए हैं.