UP Coronavirus Update: 24 घंटे में सामने आए 128 नए केस, एक मरीज की हुई मौत
ABP News
यूपी में कोरोना की रफ्तार थमती हुई नजर आ रही है. 24 घंटे में संक्रमण से एक मरीज की मौत होने के साथ ही 128 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण की चपेट में आने से राज्य में अब तक 22,640 लोगों की मौत हुई है.
UP Coronavirus Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रभाव निरंतर कम होने के बीच रविवार को एक मरीज की मौत हुई जबकि 128 नए मामले सामने आए. रविवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में सिर्फ सीतापुर जिले में एक मरीज की मौत हुई जबकि 128 नए मरीज सामने आए. राज्य में अब तक कुल 17,06,621 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें 22,640 की मौत हुई है. 24 घंटे में 305 लोग स्वस्थ हुएस्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 305 लोग स्वस्थ हुए और अब तक 16,81,717 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. राज्य में अभी 2,264 मरीज उपचाराधीन हैं जिनका आइसोलेशन, सरकारी और निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है.More Related News