
UP Coronavirus Update: सामने आए 468 नए केस, 24 घंटे में 53 मरीजों की हुई मौत
ABP News
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 53 मरीजों की मौत हो गई है. बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 468 नए मामले सामने आए है. कोरोना की वजह से प्रदेश में अब तक 21786 मरीजों की मौत हो चुकी है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 53 और लोगों की मौत हो गई है. इस अवधि में 468 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 53 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21,786 हो गई है. गोरखपुर में हुई हैं सबसे ज्यादा मौतें रिपोर्ट के मुताबिक इस अवधि में सबसे ज्यादा नौ मौतें गोरखपुर में हुई हैं. इसके अलावा बरेली में आठ, मेरठ- झांसी में छह-छह, शाहजहांपुर-मथुरा में चार-चार, कानपुर नगर, बुलंदशहर और अयोध्या में दो-दो, हमीरपुर, बलिया, मुरादाबाद, इटावा, महाराजगंज, लखीमपुर खीरी, आगरा, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद तथा लखनऊ में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.More Related News