
UP Coronavirus Update: सामने आए 15747 नए केस, 312 मरीजों की हुई मौत
ABP News
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 15747 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना वायरस की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16958 हो गई है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से और 312 मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 15,747 नए मामले सामने आए हैं. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 312 मरीजों की मौत होने के साथ ही महामारी से राज्य में होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 16,958 हो गई है. उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण के 15,747 नए मामले आए हैं, जबकि, अभी तक कुल 15,96,628 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. कम हुई है मरीजों की संख्या अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 13 दिनों में राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1.17 लाख से अधिक की कमी आई है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब कोविड-19 से मुक्त होने की दर 86.8 प्रतिशत है. अधिकारी ने बताया कि 30 अप्रैल को लगभग 3.10 लाख उपचाराधीन मरीज थे और वर्तमान में ये संख्या घटकर 1,93,815 रह गई है.More Related News