
UP Coronavirus Update: कोविड संक्रमित 329 मरीजों की हुई मौत, सामने आए 18125 नए केस
ABP News
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 18125 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना वायरस की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16372 हो गई है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 329 और लोगों की मौत हो गई. प्रदेश में इस दौरान 18125 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 329 और लोगों की मौत हो गई और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16372 हो गई है. सामने आए 18125 नए केसअमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 18125 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. नए केस सामने आने के बाद प्रदेश में अब तक 15 लाख 63 हजार 238 मरीज संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 13 लाख 40 हजार 251 मरीज ठीक भी हो गए हैं.More Related News