![UP Coronavirus: कोरोना की रोकथाम के लिए योगी सरकार का WHO वाला फॉर्मूला, ग्रामीण इलाकों में की लोगों की स्क्रीनिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/09/159bcb340fc268ddbd2bf9b612216c5c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Coronavirus: कोरोना की रोकथाम के लिए योगी सरकार का WHO वाला फॉर्मूला, ग्रामीण इलाकों में की लोगों की स्क्रीनिंग
ABP News
यूपी की योगी सरकार ने राज्य में कोरोना की रोकथाम के लिए एक बड़ा अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत मेडिकल टीम ने WHO की मदद से ग्रामीण इलाकों में लोगों की स्क्रीनिंग की और पॉजिटिव मिलने पर उनको इलाज दिया गया.
कोरोना की दूसरी लहर को थामने के लिए यूपी की योगी सरकार ने एक बड़ा अभियान चलाया है. हफ्ते भर की इस मुहिम में मेडिकल टीम ने एक लाख गांवों का दौरा किया. विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO की मदद से ग्रामीण इलाकों में लोगों की स्क्रीनिंग की गई. बताया जा रहा है कि, इस दौरान ग्रामीण लोगों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई. टेस्टिंग, ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग के फॉर्मूले से योगी सरकार की तैयारी कोरोना के संक्रमण को रोकने की है. अगर ये बीमारी गांवों तक पहुंच गई फिर तो तबाही तय मानिए. यूपी के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जब कोविड पॉजिटिव थे उन्होंने इस खतरे को भांप लिया था.More Related News