
UP Corona Vaccination: जून में एक करोड़ टीके लगाएगी योगी सरकार, यूपी में थमने लगी है कोरोना की दूसरी लहर
ABP News
नए आंकड़ों के मुताबिक़ यूपी के 2 जिलों में कोई केस नहीं है. 16 जिलों में सिंगल डिजिट में केस हैं. वहीं 53 जिलों में डबल डिजिट में केस हैं और सिर्फ 4 जिलों में सैकड़ा में केस हैं.
लखनऊ: अगले साल की शुरूआत में यूपी में चुनाव हैं. उससे पहले योगी सरकार सुपर एक्शन में है. कोशिश पब्लिक में ये मैसेज देने की है कि हम कोरोना काल में आपके साथ खड़े रहे. जिनके अपनों की मौत हुई या फिर उन्हें इलाज में बहुत परेशानी हुई, उनका ग़ुस्सा स्वाभाविक है. लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ का दावा है कि कोरोना अब कंट्रोल में है. वे खुद राज्य के तूफ़ानी दौरे पर हैं. ज़िले-ज़िले जाकर वे कोविड केयर सेंटर से लेकर अस्पतालों का जायज़ा ले रहे हैं. कोविड को लेकर शुरुआती हाहाकार के बाद अब हालात बेहतर होने लगे हैं. योगी सरकार ने जून महीने में एक करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है. इसमें 45 साल से अधिक उम्र वाले हैं और 18 से 44 साल के आयु वाले भी. जून महीने से राज्य के सभी 75 ज़िलों में टीकाकरण का काम शुरू हो जाएगा. हर ज़िले में पत्रकारों, शिक्षकों और कचहरी में काम करने वाले लोगों के लिए अलग से वैक्सीन सेंटर बनेगा. 12 साल से कम उम्र के बच्चों के अभिभावकों को भी प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जाएगा.More Related News