UP Corona Update: यूपी में 3 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित, जानें पिछले 24 घंटे में कितने केस आए सामने
Zee News
पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 32,993 नए मामले सामने आए हैं और 30,398 लोग डिस्चार्ज हुए हैं.
लखनऊ: यूपी में कोरोना का कहर लगातार जारी है. बीते कई दिनों से प्रदेश में लगातार 30 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे थे. वहीं, पिछले 24 घंटे में भी 32,993 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, यह आंकड़ा पिछले एक दिन के आंकड़े के मुकाबले कम हैं. बता दें कि सोमवार को प्रदेश में 33,574 संक्रमित मरीज मिले थे. क्या कहते हैं आंकड़ें (UP Corona Update) उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 32,993 नए मामले सामने आए हैं और 30,398 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. जिसके बाद सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,06,458 है. वहीं, कल प्रदेश में 1,84,144 सैंपल्स की जांच की गई. उन्होंने बताया कि अब तक उत्तर प्रदेश में कुल 4,01,41,354 सैंपल्स की जांच की गई है. जबकि, 4 करोड़ से ज्यादा टेस्ट करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है.More Related News