![UP Corona Update: यूपी में पिछले 24 घंटे में 2,779 नए मामले दर्ज, 15 लोगों की गई जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/17/7607757c1c3491fd7eae6e9fbead7433_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Corona Update: यूपी में पिछले 24 घंटे में 2,779 नए मामले दर्ज, 15 लोगों की गई जान
ABP News
UP Coronavirus Latest Update: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 15 लोगों की मौत हुई है, जबकि कोरोना वायरस से 2,779 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
UP Coronavirus Cases: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 15 लोगों की मौत हुई है, जबकि कोरोना वायरस से 2,779 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को बुलेटिन जारी कर इस बारे में जानकारी दी गई.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 2,779 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 20,44,517 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं, संक्रमण से 15 लोगों की मृत्यु होने के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 23,318 हो गई है. बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में लखनऊ, वाराणसी, हरदोई, चंदौली और बलिया में संक्रमण से दो-दो लोगों की मौत हुई है जबकि गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, गोंडा और बस्ती में एक-एक मरीज की मौत हुई है.