UP Corona Update: यूपी में कोरोना ने ली 115 और लोगों की जान, 1514 नए मामले आए सामने
ABP News
यूपी में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब मंद पड़ने लगी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1514 नए मामले सामने आए हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1514 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 4939 लोग ठीक भी हुए हैं. ऐसे में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 28,694 रह गई है. हालांकि 115 कोविड मरीजों की मृत्यु हुई है. राज्य में रिकवरी रेट 97.1 फीसदी हो गया है. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यह जानकारी दी है. बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब मंद पड़ने लगी है. उत्तर प्रदेश के अब 64 जिले कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हो गए हैं. इन जिलों में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 600 से कम हो गई है. प्रदेश में अब लखनऊ समेत सिर्फ 11 जिलों में कोरोना कर्फ्यू लागू है.More Related News