UP Corona Update: पिछले 24 घंटे के दौरान यूपी में मिले 1776 नए Corona मरीज, जानें- अपने जिले का हाल
ABP News
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना (Corona) के 1,776 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान राज्य में 10 संक्रमितों की मौत भी हुई है.
UP Corona News: देश में कोरोना (Corona) के मामलों में कमी आ रही है. वहीं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी कोरोना के नए मामलों में भी राहत देखने को मिल रही है. शनिवार रात जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में यूपी में कोरोना के 1,776 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान राज्य में कोरोना से दस लोगों की मौत हुई है.
कितने मिले मरीजपिछले 24 घंटे के दौरान यूपी 1,776 नए कोरोना के मामले सामने आए जबकि राज्य में दस लोगों की मौत हुई है. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 3,101 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. अब राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 20,18,074 हो गई है. जबकि अब तक कुल 23,391 कोरोना संक्रमितों की मौत पूरे कोविड काल के दौरान राज्य में हुई है. वहीं राज्य में अब भी 15,276 कोरोना के एक्टिव मरीज (Active Case) हैं. राज्य में सबसे कम एक्टिव मरीज कासगंज (Kasganj) में हैं. यहां कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 15 है. इसके बाद दूसरे नंबर पर हाथरस (Hathras) है जहां केवल 16 एक्टिव मरीज हैं.