
UP Corona Death: कोरोना के भयावह रूप की गवाही दे रहे पीपल के पेड़, हकीकत आपको भी कर देगी हैरान
ABP News
कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. गोरखपुर शहर में किसी भी पीपल के पेड़ पर 15 से 20 मटकियां टंगी मिल जाएंगी. ये मटकियां इस बात की गवाह हैं कि परिवार ने किसी अपने को खोया है.
गोरखपुर: वैश्विक महामारी कोरोना ने कितनों को असमय ही मौत की नींद सुला दिया है. किसी को ऑक्सीजन नहीं मिला तो किसी को बेड और वेंटिलेटर. शहर से लेकर गांव तक मौत का मातम पसरा हुआ है. इस बेबसी के बीच एक बात हर पीड़ित परिवार को एक-दूसरे से जोड़ती है कि उन्होंने परिवार के किसी अपने को खोया है. जिन पीपल के पेड़ो के नीचे बैठकर कुछ माहीने पहले तक लोग गप्पे लड़ाते रहे हैं. वहां आज मौत की मटकियां ही नजर आ रही हैं. मटकियां लटकी हुई नजर आ रही हैंगोरखपुर के हड़हवा फाटक रोड से कृष्णानगर के बीच पीपल के पेड़ पर ढेर सारी मटकियां लटकी हुई नजर आ रही हैं. ये मटकियां इस बात की गवाह भी हैं कि परिवार ने किसी अपने को खोया है. आमतौर पर इन पेड़ों पर एक या दो मटकी ही लटकी नजर आती रही है. लेकिन, महामारी कोरोना 2.0 के बीच ऑक्सीजन की कमी और सांस फूलने के बाद अस्पतालों से लेकर सड़क तक पर लोगों की मौत हुई है.More Related News