UP Corona Crisis: जौनपुर के इस गांव में एक माह में 31 लोगों ने गंवाई जान, हाईकोर्ट ने लगाई फटकार
NDTV India
उत्तर प्रदेश के गांवों में कोरोना का कहर जारी है. जौनपुर के एक गांव में तो एक महीने में 31 लोगों की मौत हो गई. जांच न होने की वजह से कोरोना से मौत की पुष्टि नहीं हो पाती है. लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों पर और यहां की बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई है.
उत्तर प्रदेश के गांवों में कोरोना का कहर जारी है. जौनपुर के एक गांव में तो एक महीने में 31 लोगों की मौत हो गई. जांच न होने की वजह से कोरोना से मौत की पुष्टि नहीं हो पाती है. लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों पर और यहां की बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई है. कोर्ट ने यूपी सरकार से एक महीने के अंदर हर गांव में दो ICU एम्बुलेंस तैनात करने को कहा है. हाईकोर्ट ने यूपी के पांच जिले बहराइच, बाराबंकी, बिजनौर, जौनपुर और श्रावस्ती की स्वास्थ्य सुविधाओं पर रिपोर्ट तलब की थी. एनडीटीवी ने जौनपुर और बिजनौर की स्वास्थ्य सुविधाओं की पड़ताल की तो यहां से निराशा हाथ लगी है.More Related News