UP Congress: अजय कुमार लल्लू ने भाजपा पर कसा तंज, बोले- इस सरकार में पागल हो गया है 'विकास'
ABP News
kushinagar Politics: अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने कहा कि भाजपा (BJP) सरकार में विकास पागल हो गया है. बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है कि नौजवान सड़क पर नौकरी के लिए संघर्ष करने को मजबूर है.
Congress Attack on BJP: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) नजदीक आते ही सभी पार्टियों ने संगठन कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करना शुरू कर दिया है. विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस (Congress) पार्टी ने आज न्याय पंचायत स्तर के पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में जनता से सीधे जुड़ने और उनसे जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश के सह प्रभारी राजेश त्रिपाठी (Rajesh Tripathi) के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत का मंत्र दिया. दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं में जीत के लिए उत्साह भरा. कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दोनों नेताओं ने सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. सरकार पर बेरोजगारी, महंगाई, किसान, भ्रष्टाचार को लेकर जमकर हमला बोला. कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए नेताओं ने कहा कि पूरे प्रदेश में जनता का प्यार देखकर लगता है कि हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि सरकार केवल कागजी आंकड़ों में खेल कर रही है.More Related News