UP Class 12 Board Exam Cancelled: यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं रद्द, कोरोना संक्रमण के चलते लिया फैसला
ABP News
यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं.
लखनऊ. यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के साथ हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद ये फैसला लिया गया. इस बैठक में शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी भी शामिल हुए थे. बैठक के बाद डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने इसका ऐलान किया. बता दें कि इससे पहले सीबीएसई ने भी 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने का ऐलान किया था. सीएम योगी ने इस फैसले का स्वागत किया था. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं भी रद्द की जा सकती हैं. क्या बोले डिप्टी सीएम?बैठक के बाद डिप्टी सीएम ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा, "कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में कुछ समय लग सकता है. इस वजह से पीएम नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग प्रदेशों की समीक्षा की थी. जिसके बाद केंद्र सरकार ने सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था. आज हमने यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया है. छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया गया है."More Related News