UP Class 10 Exam Cancelled: यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं निरस्त, कोरोना के चलते लिया गया फैसला
ABP News
कोरोना संक्रमण की वजह से यूपी सरकार से बड़ा फैसला लिया है. यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं निरस्त कर दी गई हैं. यूपी बोर्ड 10वीं 2021 की परीक्षाएं नहीं कराई जाएंगी.
लखनऊ: कोरोना संक्रमण की वजह उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश सरकार ने यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं निरस्त कर दी हैं. प्रदेश में अब यूपी बोर्ड 10वीं 2021 की परीक्षाएं नहीं कराई जाएंगी. पहले ही इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि देश में यूपी बोर्ड 10वीं के छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा ही प्रोमोट किया जा सकता है. इस साल ही यूपी बोर्ड 10वीं में 29,94,312 छात्र छात्राएं परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं. यूपी बोर्ड 10वीं में 29,94,312 छात्र छात्राएं पंजीकृतगौरतलब है कि, पहले ही इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि कोरोना के चलते CBSE और ICSE की तर्ज पर यूपी बोर्ड की परीक्षाएं निरस्त हो सकती हैं. परीक्षा निरस्त कर छात्र-छात्राओं को प्रोमोट किया जा सकता है. यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होनी थी. लेकिन, कोरोना के चलते इन्हें स्थगित कर दिया गया. यूपी बोर्ड विश्व का सबसे बड़ा एजुकेशन बोर्ड है. इस साल ही यूपी बोर्ड 10वीं में 29,94,312 छात्र छात्राएं परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं. इनमे 16,74,022 छात्र और 13,20,290 छात्राएं पंजिकृत हैं. अब इनको प्रोमोट करने की संभावना है.More Related News