
UP Chunav 2022: विधानसभा चुनाव में ड्रग्स की तस्करी रोकने के लिए एनसीबी ने बरेली में की बड़ी बैठक
ABP News
विधानसभा चुनाव को लेकर एनसीबी ने बरेली पुलिस लाइन में गोष्ठी का आयोजन किया. इस गोष्ठी में मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने के लिए निर्देश दिए गए.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एनसीबी ने बरेली पुलिस लाइन में गोष्ठी का आयोजन किया. जिसमें चुनाव में किसी भी तरह से मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने के लिए निर्देश दिए गए. मीटिंग में बरेली रेंज के सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे तो वही दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ज्ञानेश्वर सिंह, आईपीएस उपमहानिदेशक, उत्तरी क्षेत्र स्वापक नियंत्रण ब्यूरो नई दिल्ली द्वारा ड्रग ट्रेड एवं उसके खतरे एवं दुष्प्रभाव के बारे में अवगत कराया. अवैध शराब एवं मादक पदार्थ पर प्रभावी अंकुष लगाये जाने एवं आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 सकुशल, निष्पक्ष एवं दुष्प्रभाव रहित सम्पन्न कराये जाने के उदेष्य से विभिन्न विभागों के साथ हाइब्रिड मोड में समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया.गोष्ठी निम्न उद्देश्य से आयोजित की गयी