
UP Chunav 2022: कांग्रेस ने सीएम योगी को बताया 'बुल्डोजरनाथ', कहा- युवाओं के सपनों को रौंद रही सरकार
ABP News
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 'बुल्डोजरनाथ' की संज्ञा देते हुए रविवार को कहा कि उनकी विध्वंसक सरकार बार-बार युवाओं के सपनों को रौंदती है.
Congress Attack Yogi Adityanath: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 'बुल्डोजरनाथ' की संज्ञा देते हुए रविवार को कहा कि उनकी विध्वंसक सरकार बार-बार युवाओं के सपनों को रौंदती है. कांग्रेस ने यह आरोप पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' अभियान के तहत राजधानी लखनऊ में रविवार को आयोजित होने वाली पांच किलोमीटर की मैराथन दौड़ के आयोजन की अनुमति देने से पुलिस के इनकार के एक दिन बाद लगाया है.
कांग्रेस ने योगी आदित्यनाथ को बताया बुल्डोजरनाथप्रदेश कांग्रेस में सिलसिलेवार ट्वीट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा "बुल्डोजरनाथ की विध्वंसक सरकार बार-बार युवाओं के सपनों को रौंदती है. कभी पेपर लीक करके, कभी भर्ती न निकाल कर, कभी लाठी बरसा कर. इस बार तमाम बहादुर लड़कियों के सपनों पर योगी की महिला विरोधी सोच का बुल्डोजर चला है." पार्टी ने एक अन्य ट्वीट में मैराथन की अनुमति नहीं दिए जाने की तरफ इशारा करते हुए कहा "प्रदेश की बेटियां पूछ रही हैं. बीजेपी ने कार्यक्रम किया, तब कोविड नहीं था? खुद चुनावी रैलियां कर रहे हैं, तब कोविड नहीं है? योगी जी, महिला शक्ति का रास्ता रोकना आपको भारी पड़ेगा."बीजेपी के षडयंत्र को बेटियां समझ रही हैंकांग्रेस ने एक अन्य ट्वीट में कहा "डरपोक भाजपा सरकार का महिला विरोधी षडयंत्र प्रदेश की बेटियां खूब समझ रही हैं. किसानों की राह में कील-कांटे बिछाने वाले षडयंत्रकारी अब बेटियों का रास्ता रोक रहे हैं. लेकिन उड़ान भरने को बेताब इन बेटियों को हिसाब देना होगा." पार्टी ने झांसी में आयोजित मैराथन का एक वीडियो टैग करते हुए एक अन्य ट्वीट में कहा "झांसी में उमड़े इसी सैलाब को देखकर योगी डर गए. लेकिन वे ये नहीं जानते कि जिसका वक्त आ गया है, उसे दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती. बिना सरकारी बसें और सरकारी तंत्र लगाए, आज झांसी में दस हजार से अधिक लड़कियां 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' मैराथन में दौड़ने उतरीं. आज प्रदेश की हर लड़की इस नारे के साथ है." इस बीच, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी रविवार को ट्वीट कर इस मसले पर प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला किया.