
UP Chunav: वर्चुअल रैली में बोले PM मोदी- पांच साल पहले यूपी दंगो से जलता था तो सपा सरकार जश्न मनाती थी
ABP News
UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनावों के लिए पीएम मोदी की पहली वर्चुअल रैली 'जन चौपाल’. शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत और गौतमबुद्ध नगर की 21 विधानसभा क्षेत्रों की जनता को सीधे संबोधन.
Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वर्चुअली चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आगरा से, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा लखनऊ से जबकि केशव प्रसाद मैनपुरी से वर्चुअल रैली में जुड़ें हैं. विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में पांच साल पहले व्यापारी लूटता था, बेटी घर से निकलने में कतराती थी, अपराधी सरेआम घूमते थे. तब सपा सरकार उत्सव मनाती थी. पांच साल में योगी सरकार ने यूपी को इन हालातों से बाहर निकाल दिया.
PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें