![UP Chunav: डिप्टी CM केशव प्रसाद ने सपा को बताया दंगावादी-जातिवादी-आतंकवादी वाली पार्टी, कहा- यही है समाजवादी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/31/0c97bfaf30cb2e188b9968ccc15e278c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Chunav: डिप्टी CM केशव प्रसाद ने सपा को बताया दंगावादी-जातिवादी-आतंकवादी वाली पार्टी, कहा- यही है समाजवादी
ABP News
UP Polls 2022: बीजेपी और समाजवादी के बीच जुबानी जंग तेजी से बढ़ती जा रही है. बीजेपी लगातार अखिलेश यादव और उनकी पार्टी पर आपराधिक गतिविधियों का आरोप लगा रही है.
UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Vidhansabha Chunav 2022) की रणभेरी बज चुकी है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर लगातार हमलावर हैं. यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने सोमवार सुबह-सुबह ट्वीट के जरिए अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने सपा को गुंडागर्दी-जातिवादी-आतंकवादी वाली पार्टी बताया है.
केशव प्रसाद मौर्य ने ट्विटर पर लिखा, ‘अपराधी+दंगावादी+गुंडागर्दी+जातिवादी+अवैध क़ब्ज़ावादी + आतंकवादी+जिन्नावादी= श्री अखिलेश यादव की पार्टी यही है समाजवादी.’
More Related News