UP Cabinet Expansion: योगी कैबिनेट का विस्तार, जितिन प्रसाद बने कैबिनेट मंत्री, छह नेता राज्यमंत्री बनाए गए
ABP News
UP Cabinet Expansion: अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार की कैबिनेट का विस्तार हुआ. इसमें जितिन प्रसाद सहित सात नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली.
UP Cabinet Expansion: यूपी की योगी आदित्नाथ सरकार का रविवार को कैबिनेट विस्तार हुआ. जितिन प्रसाद और छत्रपाल सिंह गंगवार सहित कुल सात नेता बनी बने. यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सामाजिक समीकरणों को ध्यान में रखा गया है.
जितिन प्रसाद- यूपी के बड़े ब्राह्मण नेताओं में शामिल हैं. 9 जून 2021 को बीजेपी में शामिल हुए. पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे हैं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए. दो बार सांसद रह चुके हैं. यूपीए-1 और 2 में राज्यमंत्री रहे. 2004 में शाहजहांपुर लोकसभा सीट से पहली बार सांसद बनें. 2008 में केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री बनाए गए. इनके पिता जितेंद्र प्रसाद शाहजहांपुर से चार बार सांसद रहे.