![UP Cabinet: सीएम योगी ने नए मंत्रियों के विभागों का किया बंटवारा, जितिन प्रसाद को मिली ये जिम्मेदारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/27/67bd923e300696e8e95766defbce2fb0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Cabinet: सीएम योगी ने नए मंत्रियों के विभागों का किया बंटवारा, जितिन प्रसाद को मिली ये जिम्मेदारी
ABP News
UP Cabinet: रविवार को सीएम योगी ने कैबिनेट का विस्तार किया था. जितिन प्रसाद समेत सात नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी.
UP Cabinet: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है. सीएम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद को प्राविधिक (टेक्निकल) शिक्षा विभाग दिया गया है. राज्य मंत्री पलटू राम को सैनिक कल्याण, होमगार्ड, प्रान्तीय रक्षक दल एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, राज्य मंत्री डॉ. संगीता बलवंत को सहकारिता विभाग, राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति को औद्योगिक विकास विभाग दिया गया है.
राज्य मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार को राजस्व विभाग, राज्य मंत्री संजीव कुमार को समाज कल्याण व अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, राज्य मंत्री दिनेश खटीक को जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग का दायित्व मिला है.