![UP Cabinet: योगी सरकार के नए मंत्री आज संभालेंगे कामकाज, जानिए- किसे मिला कौन सा मंत्रालय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/28/f9d349b3ce98da1013954217361da253_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Cabinet: योगी सरकार के नए मंत्री आज संभालेंगे कामकाज, जानिए- किसे मिला कौन सा मंत्रालय
ABP News
New Cabinet Minister in UP: योगी सरकार के नए सात मंत्री आज अपना कामकाज संभालेंगे. सातों मंत्रियों को सोमवार को दायित्व सौंप दिया गया. जितिन प्रसाद को प्राविधिक शिक्षा विभाग का मंत्री बनाया गया है.
Uttar Pradesh New Minister: योगी सरकार के नए मंत्री आज अपना कामकाज संभालेंगे. रविवार को एक कैबिनेट मंत्री (Cebinet Minister) के अलावा 6 राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई गई थी. जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) ने कैबिनेट मंत्री और पलटू राम, संगीता बलवंत, धर्मवीर प्रजापति, छत्रपाल सिंह गंगवार, संजीव कुमार और दिनेश खटीक राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. शपथ लेने के बाद सोमवार को सभी मंत्रियों को सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कुछ सुझाव भी दिए थे.
किसे मिला कौन सा मंत्रालय?बता दें कि कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद को प्राविधिक शिक्षा विभाग का मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा राज्य मंत्री पलटू राम को सैनिक कल्याण, होमगार्ड, प्रांतीय रक्षक दल एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, राज्य मंत्री संगीता बलवंत को सहकारिता विभाग, धर्मवीर प्रजापति को औद्योगिक विकास विभाग का दायित्व दिया गया है. वही, राज्य मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार को राजस्व विभाग, संजीव कुमार को समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग और दिनेश खटीक को जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.