UP Board Students Protest: छात्रों ने प्रदर्शन कर लगाया जाम, बोले- मार्कशीट पर प्रोन्नत लिखे होने से नहीं मिल रहा एडमिशन
ABP News
UP Board Student Protest: यूपी बोर्ड के सैकड़ों छात्रों ने आज बरेली बोर्ड दफ्तर पर जमकर प्रदर्शन किया. मार्कशीट पर सिर्फ प्रोन्नत लिखे जाने के कारण उन्हें कॉलेजों में एडमिशन नहीं मिल पा रहा है.
UP Board Students Stage Protest: यूपी बोर्ड के छात्रों ने बरेली में शुक्रवार को प्रदर्शन कर सड़क पर जाम लगा दिया. छात्रों का कहना है कि उनकी मार्कशीट में सिर्फ प्रोन्नत लिखा है जिस वजह से उन्हें स्नातक में एडमिशन नहीं मिल रहा है. जबकि डिग्री कॉलेजों में मेरिट के आधार पर एडमिशन (Admission) हो रहे हैं. नाराज छात्रों ने बोर्ड ऑफिस पर बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायू और बिजनौर के सैकड़ो छात्रों ने प्रदर्शन (Protest) किया. दरअसल, ऐसे हजारों छात्र हैं जिनकी मार्कशीट पर केवल प्रोन्नत लिखा हुआ है. स्नातक में एडमिशन मेरिट के आधार पर हो रहे हैं. ऐसे में सीबीएसई और आईएससी बोर्ड के छात्र-छात्राओं को तो कोई परेशानी नहीं हो रही है, लेकिन यूपी बोर्ड के छात्रों का एडमिशन नहीं हो पा रहा है. जिस वजह से छात्रों ने बोर्ड ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर जाम लगा दिया.More Related News