
UP Board Results 2023 LIVE: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट का इंतजार खत्म! जानें कब, कहां और कैसे देखें अपना परिणाम
Zee News
UP Board 10th & 12th Results 2023 LIVE Updates: उत्तर प्रदेश बोर्ड (UP Board) के नतीजे आने वाले हैं. कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट इस ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किए जाएंगे. छात्र अपना रिजल्ट upresults.nic.in पर भी चेक कर सकते हैं. छात्रों को इस बार अपना रिजल्ट देखने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. वो SMS के जरिए भी अपना परिणाम देख सकेंगे. इस रिपोर्ट में आप परीक्षा परिणाम से जुड़ी हर जानकारी हासिल कर सकते हैं.
UP Board 10th & 12th Results 2023 LIVE Updates, sarkari result 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से यूपी बोर्ड हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा के परिणाम कल (25 अप्रैल 2023, मंगलवार) को घोषित किए जाएंगे. यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देखने के लिए बेकरार हैं. थोड़ी टेंशन और थोड़ी बेताबी छात्रों में जरूर देखी जा रही है. कक्षा 10वीं-12वीं का रिजल्ट इस ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा. आपको नतीजों से जुड़ी हर छोटी बड़ी बातें बताते हैं.