![UP Board Paper Leak: 12वीं अंग्रेजी का पेपर लीक, अब 24 जिलों में इस तारीख को होगी परीक्षा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/30/b68b1c6221b613b6faa38e411667ccbd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Board Paper Leak: 12वीं अंग्रेजी का पेपर लीक, अब 24 जिलों में इस तारीख को होगी परीक्षा
ABP News
UP Board Paper Leak News: उत्तर प्रदेश में 12वीं की बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक होने से हड़कंप मच गया. इसके बाद यूपी के 24 जिलों में परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया.
UP Board Paper Leak News: उत्तर प्रदेश में 12वीं की बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक होने से हड़कंप मच गया. इसके बाद यूपी के 24 जिलों में परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया. यह परीक्षा आज बुधवार को दोपहर 2 बजे होने वाली थी, जो अब 13 अप्रैल को सुबह 8 बजे से 11:05 के बीच होगी. वहीं, योगी सरकार की ओर से लीक के पीछे शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है.
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रूख अपनाया है और जांच का काम एसटीएफ को सौंपने के निर्देश दिए हैं. वहीं, बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक ब्रजेश मिश्र को निलंबति कर दिया गया है. माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने पत्रकारों से कहा, "प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बलिया में कक्षा 12 का अंग्रेजी भाषा का परीक्षा पत्र लीक हो गया था. मामले की जांच की जा रही है और घटना में शामिल पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."