UP Board Paper Leak: अब तक 46 लोगों को हिरासत में लिया गया, मुख्य आरोपी भी पकड़ा गया, ADG ने बताया कैसे हुआ पेपर लीक
ABP News
यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर लीक होने के बाद 24 जिलों में अंग्रेजी की परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी. कार्रवाई करते हुये यूपी पुलिस और एसटीएफ ने गिरफ्तारियां शुरू की थीं.
यूपी बोर्ड में इंटरमीडिएट के पेपर लीक होने के मामले पर ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा है कि 30 मार्च को इंटरमीडिएट की परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक हुए थे, उसमें कार्रवाई करते हुए अब तक 46 लोगों को हिरासत में लिया गया है. आज मुख्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने कहा कि आज कुल 8 लोग नगरा थाने से और 3 लोग सिकंदरपुर थाने से जेल भेजे जा रहे हैं, विवेचना में ये साबित हुआ है. इन लोगों के द्वारा टैंपर करके पैकेट से प्रश्नपत्र निकाले गए फिर उसे सॉल्व करके वापस रखा गया. प्रश्नपत्र को बाहर भी बेचा गया.
More Related News