
UP Board Exams 2023: जल्द जारी होगी यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की डेट शीट, upmsp.edu.in पर करें चेक
Zee News
UP Board Exams 2023: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट जल्द ही जारी की जाएगी. उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपनी एग्जाम डेटशीट चेक कर सकेंगे.
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं परीक्षा 2023 के लिए तारीखों की घोषणा करेगा. यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए डेट शीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर प्रकाशित की जाएगी. छात्र डेट शीट के लिए अपने स्कूलों से भी संपर्क कर सकते हैं.
बता दें कि इस साल, 58 लाख से अधिक उम्मीदवार उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे. यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा 2023 के लिए कुल 58,67,329 छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जो 2022 की तुलना में 6.74 लाख अधिक हैं. कुल पंजीकृत छात्रों में से 31,16,458 कक्षा 10वीं और 27,50,871 कक्षा 12वीं के हैं.