
UP Board Class 10, 12th Result 2021: यूपी बोर्ड रिजल्ट से नहीं हैं संतुष्ट तो यहां करें शिकायत
NDTV India
यूपी बोर्ड : इस साल इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा में कुल 97.88% छात्र पास हुए हैं. यूपी बोर्ड हाई स्कूल के परिणाम में इस साल कुल 99.53% छात्र पास हुए हैं.
यूपी बोर्ड के रिजल्ट शनिवार को आ चुके हैं. हालांकि कुछ स्टूडेंट्स रिजल्ट से असंतुष्ट दिखाई दे रहे हैं. इसके लिए भी सरकार ने व्यवस्था कर दी है. आज से प्रयागराज, मेरठ, बरेली, वाराणसी और गोरखपुर के क्षेत्रीय कार्यालयों में हेल्प डेस्क शुरू किया गया है. इसमें स्टूडेंट्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं. बोर्ड मुख्यालय में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने की सुविधा रहेगी. इसके लिए मेल एड्रेस और फोन नंबर जारी किया गया है. विद्यार्थियों को अपने पत्र में अपना नाम, कक्षा, अनुक्रमांक, जनपद का नाम आदि विवरण अनिवार्य रूप से अंकित करना हैMore Related News