![UP Board 10th 12th Result 2021: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं क्लास का परिणाम आज 3.30 बजे, ऐसे करें चेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/31/a6a9ce4cb2a14865b875058d02c4f7a8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Board 10th 12th Result 2021: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं क्लास का परिणाम आज 3.30 बजे, ऐसे करें चेक
ABP News
SC के 31 जुलाई तक बोर्ड परिणाम जारी किए जाने के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश बोर्ड आज 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी कर रहा है. छात्र अपने रिजल्ट दोपहर 3.30 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे.
UP Board 10th 12th Result 2021: उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं 12वीं के लाखों छात्रों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. दरअसल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा आज दोपहर 3.30 बजे 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट की आधिकारिक घोषणा उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा द्वारा की जाएगी. परिणाम जारी किए जाने के बाद यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्र ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इनके अलावा छात्र अपने बोर्ड के परिणाम ABP नेटवर्क की वेबसाइट पर भी देख सकेंगे. यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट इस फॉर्मूले के आधार पर किया गया है तैयारइस साल कोरोना महामारी की वजह से सीबीएसई और तमाम राज्य बोर्डों सहित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने भी 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी थी. इस कारण इस साल बोर्ड ने 10वीं कक्षा के परिणाम के लिए 50:50 का फॉर्मूला तैयार किया है, जिसमें 50 प्रतिशत वेटेज कक्षा 9 के मार्क्स को दी गई है बाकी की 50 प्रतिशत वेटेज कक्षा 10 की प्री-बोर्ड परीक्षाओं को दिया गया है. वहीं बोर्ड के मुताबिक कक्षा 12 के छात्रों को उनके कक्षा 10 और कक्षा 11 वी 12वीं के प्री बोर्ड के प्रदर्शन के आधार पर मार्क्स दिए जाएंगे. कुल अंकों में से, 50 प्रतिशत वेटेज कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा, 10 प्रतिशत वेटेज कक्षा 12 में आयोजित प्री-बोर्ड और 40 प्रतिशत वेटेज कक्षा 11 की परीक्षा के लिए दिया जाएगा.More Related News