UP Block Pramukh Election Results Live: उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव की गिनती शुरू, यहां जानें पल पल का अपडेट
ABP News
476 ब्लॉक प्रमुखों के पदों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सुबह 11 बजे मतदान शुरू हुआ और दोपहर तीन बजे तक वोट डाले गए और अब नतीजे आने शुरू हो गए हैं.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में 476 ब्लॉक प्रमुखों के पदों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सुबह 11 बजे मतदान शुरू हुआ और दोपहर तीन बजे तक वोट डाले गए और अब नतीजे आने शुरू हो गए हैं. उत्तर प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने शुक्रवार को एक बयान में बताया था कि राज्य में 825 ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव की प्रक्रिया गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ शुरू हुई और शुक्रवार को नामांकन पत्रों की वापसी तय थी. शनिवार को मतदान सुनिश्चित किया गया है.More Related News