UP Block Pramukh Chunav: फर्रुखाबाद, गोंडा, बागपत और बरेली में बीजेपी ने दर्ज की शानदार जीत
ABP News
यूपी में हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत मिली है. फर्रुखाबाद, गोंडा, बागपत और बरेली में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज करते हुए विरोधियों को पछाड़ दिया है.
UP Block Pramukh Chunav: जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भी बीजेपी को बंपर जीत मिली है. बीजेपी की जीत को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. सभी 825 सीटों के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी+ के 626 उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया, जबकि समाजवादी पार्टी+ के 98, कांग्रेस के 5 और अन्य 96 उम्मीदवार जीते हैं. फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद ब्लॉक में शांतिपूर्ण मतदान के बाद निर्दलीय प्रत्याशी और निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख अमित दुबे उर्फ बब्बन ने 106 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पंकज यादव को हराकर दोबारा ब्लॉक प्रमुख की सीट पर कब्जा बरकरार रखा है. मोहम्मदाबाद ब्लॉक में कुल 129 महिला और पुरुष क्षेत्र पंचायत सदस्य थे. 128 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया. अमित दुबे उर्फ बब्बन को कुल 126 वोट, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पंकज यादव को 10 वोट व निर्दलीय प्रत्याशी प्रशांत राठौर को 2 वोट ही मिले. इस प्रकार अमित दुबे उर्फ बब्बन ने 106 मतों से चुनाव जीतकर दोबारा मोहम्मदाबाद ब्लॉक प्रमुख की सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है.More Related News